उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ मनाया गया नववर्ष

बाराबंकी जिले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक कर नव वर्ष मनाया गया. अयोध्या से आए संत रामजी दास गोलू मिश्रा ने रुद्राभिषेक कराया.

etvbharat
रुद्राभिषेक के साथ मनाया गया नववर्ष

By

Published : Jan 1, 2021, 10:05 PM IST

बाराबंकी: जिले में शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्राचीन शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक कर नव वर्ष मनाया. टिकैतनगर मैं शनिवार को भुनेश्वर महादेव मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ और रुद्राभिषेक कर लोगों ने नव वर्ष मनाया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी.




अयोध्या से आए संत रामजी दास गोलू मिश्रा ने रुद्राभिषेक कराया. इस मौके पर राम जी दास ने बताया कि यह कैलेंडर वर्ष है, हम हिंदू नव वर्ष कार्तिक प्रतिपदा को मनाते हैं. जिसमें बसंत का समय होता है और नवरात्रों का भी आगमन होता है.

उन्होंने कहा कि इस नववर्ष को पश्चिमी सभ्यता से जोड़कर देखा जाता है. वहीं गोलू मिश्रा ने बताया कि आज के दिन हम लोगों ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया, श्रृंगार किया है. उन्होंने आगे बताया कि अब आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details