उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जरूरतमंदोंं को अन्न दान कर लोगों ने मनाई महावीर स्वामी जयंती - बाराबंकी में लॉकडाउन

बाराबंकी में लॉकडाउन के चलते इस बार महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा नहीं निकाली गई. जैन समाज के लोगों ने गरीबों को अन्न दान कर महावीर स्वामी जयंती मनाई

lockdown in barabanki
जरूरतमंदोंं को अन्न दान कर लोगों ने मनाई 'महावीर स्वामी जयंती'

By

Published : Apr 6, 2020, 9:23 PM IST

बाराबंकी: जिले में इस बार जैन समाज ने नए अंदाज में भगवान महावीर जयंती मनाई. हर वर्ष इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस वर्ष यात्रा नहीं निकाली गई. इस बार जैन समाज ने गरीबों को खाने के पैकेट, मास्क और पानी की बोतलें बांटकर भगवान महावीर स्वामी जयंती मनाई.

समाज के लोगों ने घरों में रहकर ही भगवान महावीर स्वामी के संदेशों का अनुसरण किया और देश को इस संकट से उबारने की कामना की. नगर के सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में खाने के 4000 पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की. साथ ही लोगों को मास्क भी बांटे. इस तरह लोगों ने महावीर स्वामी के संदेश 'जियो और जीने दो' का अनुसरण करते हुए सबके लिए मंगल कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details