बाराबंकी: होलिका दहन को लेकर विशेष तैयारियां की जाती हैं, लेकिन बाराबंकी में कई स्थानों पर कुछ खास ढंग से होलिका सजाई जाती हैं. पिछले कई वर्षों से परंपरागत रूप से इन होलिकाओं को फूल-मालाओं से सजाया जाता है. सुबह से ही लोगों में होलिका दहन को लेकर खासा उत्साह रहता है. खास बात ये है कि कई स्थानों पर होलिका दहन के मौके पर साम्प्रदायिक एकता भी देखने को मिलती है. लोग मिल-जुलकर होलिका दहन करते हैं और होली मनाते हैं.
बाराबंकी: यहां खास ढंग से सजाई गई होलिका दहन, लोेगों ने दिया एकता का संदेश - खास ढंग से सजाई गई होलिका
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में होलिका दहन की खास तैयारी की गई. लोगों ने होलिका दहन के लिए खास तरीके से होलिका को सजाया. साथ ही लोगों ने मिलकर होलिका दहन कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया.
इस घटना की याद में होली के एक दिन पहले होलिका दहन करने का विधान है. होली का पर्व संदेश देता है कि ईश्वर अपने अनन्य भक्तों की रक्षा के लिए सदा उपस्थित रहते हैं. नगर के सत्यप्रेमीनगर, नागेश्वरनाथ धाम, पीरबटावन, संतोषी माता मंदिर तिराहा, पैसार, धनोखर समेत नगर के हर चौराहे पर होलिकाएं सजाई जाती हैं. सुबह से ही लोगों में इसके प्रति खासा उत्साह रहता है. शुभ मुहूर्त पर पूरे विधि विधान से होलिका दहन होता है और फिर लोग होली खेलते हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना