उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पानी के लिए के मचा हाहाकार, प्यास बुझाने के लिए लाइन में बच्चे - water crisis in banki nagar panchyat

जिले के बंकी नगर पंचायत की हालत इस समय पानी को लेकर काफी खराब है. जहां भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह से आने वाले टैंकरों से पानी लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं.

20 दिन से बोरिंग फेल, पानी के लिए के मचा हाहाकार

By

Published : Jun 13, 2019, 9:05 PM IST

बाराबंकी: बंकी नगर पंचायत में पानी की किल्लत का संकट गहरा गया है. जहां एक तरफ इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. नगर पंचायत बंकी में बोरिंग फेल हो जाने के कारण पानी की भारी संकट से लोग जूझ रहे है. टाउन एरिया बंकी में जो हैंडपंप लगे हुए हैं. वह पहले ही पानी देना छोड़ चुके हैं.

20 दिन से बोरिंग फेल, पानी के लिए के मचा हाहाकार

लगभग 20 दिनों से बंकी नगर पंचायत के टाउन एरिया में बोरिंग फेल हो जाने के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां के हैंडपंप पहले से ही पानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में एकमात्र सहारा टैंकर से पानी लेना ही है. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से, राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.


पांच-छह दिन में इस समस्या का हल निकल जाएगा.उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है.बोरिंग से लगातार बालू के साथ गंदा पानी आ रहा है.नई बोरिंग की जरूरत पड़ी तो लगभग महीने भर का समय लग सकता है.तब तक लोगों को टैंकर द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा.

श्याम सिंह, प्रतिनिधि चैयरमैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details