बाराबंकी: बंकी नगर पंचायत में पानी की किल्लत का संकट गहरा गया है. जहां एक तरफ इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से उनके ऊपर दोहरी मार पड़ रही है. नगर पंचायत बंकी में बोरिंग फेल हो जाने के कारण पानी की भारी संकट से लोग जूझ रहे है. टाउन एरिया बंकी में जो हैंडपंप लगे हुए हैं. वह पहले ही पानी देना छोड़ चुके हैं.
लगभग 20 दिनों से बंकी नगर पंचायत के टाउन एरिया में बोरिंग फेल हो जाने के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां के हैंडपंप पहले से ही पानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में एकमात्र सहारा टैंकर से पानी लेना ही है. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से, राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.