उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पुलिस पेंशनर्स का छलका दर्द, बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता कोई काम - पुलिस विभाग के पेंशनर्स बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस लाइन के सभाकक्ष में जिले भर के पुलिस विभाग के पेंशनर्स की बैठक का आयोजन किया गया है. आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई है. आयोजन पेंशनर्स के समस्याओं के निराकरण के लिए की गई है.

पुलिस विभाग के पेंशनर्स बैठक का आयोजन.

By

Published : Sep 19, 2019, 8:52 PM IST

बाराबंकी: रिटायर होने के बाद पुलिस पेंशनर्स को अपने बकाया भुगतान को पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. यही नहीं उनसे काम के बदले सुविधाशुल्क भी मांगा जाता है. बुधवार को पुलिस पेंशनर्स की बैठक में रिटायर्ड पेंशनरों का ये दर्द सामने आ गया. हालांकि एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई लिखित शिकायत नहीं है, लेकिन उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका निराकरण किया जाएगा.

पुलिस विभाग के पेंशनर्स बैठक का आयोजन.
पुलिस विभाग के पेंशनर्स बैठक का आयोजन
  • पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में जिले भर के पुलिस विभाग के पेंशनर्स की बैठक का आयोजन किया गया.
  • बैठक का उद्देश्य था कि इनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाय.
  • बैठक मे मौजूद कई पेंशनर्स का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया.
  • उनको अपने बकाया भुगतान के लिए बार-बार ट्रेजरी समेत पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
  • कार्यालयों के बाबू उनसे सुविधाशुल्क की मांग करते हैं.
  • यात्रा भत्ता के लिए दो वर्ष से फार्म भरा हुआ है, लेकिन बाबू लोग टालमटोल कर रहे हैं.
  • कुछ पेंशनर्स की शिकायत है कि उन्हें गवाही के लिए दूसरे जिलों को जाना पड़ता है.
  • उसके यात्रा भत्ता के लिए कार्यालय में जब भी आवेदन करते हैं उनसे सुविधाशुल्क मांगा जाता है.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बसपा प्रत्यासी का बयान, कहा- माया के पद चिन्हों पर चल कर करेंगे काम

ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन इनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका निराकरण किया जाएगा.
-अशोक कुमार शर्मा, एडीशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details