उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का होगा आयोजन - barabanki lateset news

बाराबंकी जिले में 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे.

etv bharat
पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को होगी आयोजित

By

Published : Dec 14, 2019, 7:26 PM IST

बाराबंकी: पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इस परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे. पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परेड में शामिल होने वाले नए रिक्रूटेड आरक्षियों में से 24 को अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को होगी आयोजित.

ये भाी पढ़ें: बाराबंकी: महज दाल-रोटी तक ही सीमित है कुम्हारों की आय, मेहनत के एवज में नहीं मिल रहा फायदा

  • पासिंग आउट परेड 16 दिसंबर को आयोजित होगी.
  • पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 173 नए रंगरूट शामिल होंगे.
  • प्रदेश भर में कुल 20,000 पुलिस कांस्टेबल अपनी छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करेंगे.
  • परेड के बाद बाराबंकी जिले को 310 पुलिस कांस्टेबल मिलेंगे.
  • पुलिस कांस्टेबलों को थानों में व्यावहारिक ट्रेनिंग के लिए तैनात किया जाएगा.
  • पासिंग आउट परेड की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • 14 दिसंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
  • इसमें शामिल सभी प्रकार के पुरस्कारों का वितरण किया गया.
  • जिले के कप्तान आकाश तोमर और दोनों एडिशनल एसपी हुए शामिल.
  • परेड रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि सीओ सदर राजेश कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया.
  • कुल 173 रिक्रूटेड आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details