बाराबंकीः भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए पारख महासंघ ने एक आयोजन किया गया. फतेहपुर विकासखण्ड के दौलतपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. बता दें कि पारख महासंघ समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करता है.
पारख महासंघ की फतेहपुर ब्लॉक की इकाई द्वारा गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद कौशल किशोर और उपेंद्र रावत का महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गौरतलब हो कि बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने अपनी राजनीति की शुरुआत इसी बैनर से की थी. उपेंद्र रावत बीते वर्षों में कौशल किशोर के साथ पारख महासंघ से जुड़े और अपने सजातीय लोगों को जोड़कर जगह-जगह आयोजन किए.