बाराबंकी में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान - बाराबंकी पंचायत चुनाव
बाराबंकी में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल यानि 26 अप्रैल को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी करेंगे.
etv bharat
By
Published : Apr 25, 2021, 10:37 PM IST
बाराबंकी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले के 1442 केंद्रों और 3883 बूथों पर होने वाले मतदान में 22 लाख 93 हजार 74 मतदाता विभिन्न पदों के 21854 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरे जिले को 15 जोन और 136 सेक्टरों में बांटा गया है. जिले में दरियाबाद ब्लॉक सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. सोमवार को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए मतदान में लगे कर्मचारियों को उनके बूथों तक पहुंचाया जा रहा है.
26 अप्रैल को होगा मतदान
सोमवार को होने जा रहे मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 22 लाख 93 हजार 74 मतदाता 21854 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरे जिले को 15 जोन और 136 सेक्टर में बांटा गया है.
जिले का चुनाव एक नजर में
कुल ब्लॉक 15
ग्राम पंचायतें 1161
मतदान केंद्र 1442
मतदेय स्थल 3883
कुल मतदाता 22 लाख 93 हजार 74
ब्लॉक का आंकड़ा
ब्लॉक
ग्राम पंचायत
केंद्र
बूथ
वोटर
रामनगर
76
87
265
142780
सूरतगंज
103
120
312
173902
फतेहपुर
96
110
302
176418
निन्दूरा
88
114
310
182306
मसौली
56
84
238
146562
बंकी
67
97
234
140467
देवां
88
100
265
156162
हरख
76
94
241
140772
दरियाबाद
71
83
223
140202
बनीकोडर
87
101
269
169958
पूरेड़लई
51
61
178
106256
हैदरगढ़
72
92
250
151462
त्रिवेदीगंज
66
86
247
145248
सिद्धौर
96
122
313
175915
सिरौलीगौसपुर
73
93
237
144674
योग
1161
1443
3884
2293074
किस पद पर कितने प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य -57,724
क्षेत्र पंचायत सदस्य -1,44,0 6,236
ग्राम प्रधान- 1,16,16,631
ग्राम सभा सदस्य -14,47,38,263
कुल पद -1,71,31,21,854
दरियाबाद ब्लॉक सबसे संवेदनशील
जिले में दरियाबाद ब्लॉक सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. यहां कुल 83 मतदान केंद्र हैं. जिनमें 9 अति संवेदनशील प्लस, 12 अति संवेदनशील और 26 संवेदनशील केंद्र हैं. जिले को 15 जोन में बांटा गया है. न्याय पंचायत वार सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं. कुल 136 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 जोनल मजिस्ट्रेट लगातार चुनाव की निगरानी करेंगे.
मतपत्रों का रंग
ग्राम प्रधान हरा
जिला पंचायत सदस्य गुलाबी
क्षेत्र पंचायत सदस्य नीला
ग्राम पंचायत सदस्य सफेद
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सपा से चार बार सांसद और 3 बार विधायक रहे रामसागर रावत जहां सिद्धौर चतुर्थ से चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनकी बहू लवली रावत बनी कोडर तृतीय से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. सिरौली गौसपुर प्रथम से पूर्व विधायक राधेश्याम वर्मा के पुत्र संतोष वर्मा चुनावी मैदान में हैं, तो मसौली दो से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत के पुत्र इंजीनियर कृष्ण कुमार रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है. भाजपा से पूर्व विधायक रही राजरानी रावत की प्रतिष्ठा भी दांव पर हैं. वे निन्दूरा से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार हैं.
ये हैं चुनावी मुद्दे
इस चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही हावी हैं. प्रत्याशी गांव और क्षेत्र के विकास की बात करते हैं. नाली,खड़ंजा, पेयजल ,बिजली के अलावा और कोई खास मुद्दे नही हैं. महिला उम्मीदवार जरूर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दावे कर रही हैं. साथ ही बालिका शिक्षा को लेकर व्यवस्थाएं करने के वादे करती हैं.
आधी आबादी की है जबरदस्त भागेदारी
जिले में जिला पंचायत सदस्य की 57 सीटें हैं. जिनमें 20 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इन 57 सीटों पर जहां 434 पुरुष उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो वहीं महिलाएं भी इनसे पीछे नही हैं. 391 महिलाएं पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं. कुछ ऐसा ही हाल ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद को लेकर भी है. कुल 17 हजार 131 पदों के सापेक्ष 5 हजार 883 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. तकरीबन 14 हजार 840 महिलायें चुनावी मैदान में हैं.