उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पिकअप में लदा 4 लाख रुपये का पान मसाला जब्त, एक गिरफ्तार - बाराबंकी की खबर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप में लदे 18 बोरा पान मसाला व जर्दा जब्त कर लिया. साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है.

barabanki news
जब्त की गई गाड़ी

By

Published : May 31, 2020, 12:39 AM IST

बाराबंकी: शनिवार को रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप में लदे 18 बोरा पान मसाला व जर्दा जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सामान लदी पिकअप गाड़ी को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश पर रामनगर पुलिस चौका घाट रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी समय एक पिकअप गाड़ी (यूपी 32 एचएन 9517) उधर से गुजरी, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकवाया. पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की, तो गाड़ी में 12 बोरी पान मसाला और 6 बोरी जर्दा बरामद हुआ. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये है. वहीं, गाड़ी में बैठे किंतूर गांव निवासी सुनील कुमार को माल से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने पर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने गाड़ी को माल सहित सीज कर दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details