बाराबंकी:लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. पहली बारिश में जिन किसानों ने धान की फसल लगाई थी, वह अब लगभग पक कर तैयार हो गई, लेकिन बारिश और उसके साथ चल रही तेज हवाओं ने फसल को जमींदोज कर दिया. अभी भी लगातार बारिश का कहर जारी है, जिससे जिले में धान के किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है.
- मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अभी भी आने वाले घंटों में बारिश का दंश किसानों को झेलना पड़ेगा.
- ऐसे में जो फसल गिर गई है, उसके खराब होने का पूरा अनुमान है.
- बाराबंकी जिला उन्नत खेती के लिए जाना जाता है.
- इस प्रकार से हो रही बारिश के कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है.
- गांव में जाकर किसानों से बात की गई तो पता चला कि छोटे किसानों की लगभग पूरी फसल बारिश और तेज हवा के कारण गिर गई है.
- पानी में गिर जाने के कारण पहले लगाई गई धान की फसल जो अब लगभग तैयार हो गई थी, पूरी तरीके से खराब हो जाएगी.