उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईरान-अमेरिका विवाद को खत्म करने की कोशिश करे सरकार: पीएल पुनिया - बाराबंकी

कांग्रेस पार्टी ईरान और अमेरिका के बीच विवाद को लेकर बने हालात पर खासी चिंतित है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार इस तनाव को दूर करने की कोशिश करे.

etv bharat
पीएल पुनिया.

By

Published : Jan 12, 2020, 8:12 PM IST

बाराबंकी: ईरान और अमेरिका के बीच विवाद की वजह से बन रहे हालात को लेकर कांग्रेस पार्टी खासी चिंतित है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि देश की 80 फीसदी के करीब ऑयल सप्लाई ईरान और गल्फ एरिया से होती है. यदि वहां अशांति होती है तो यह ठीक नहीं. पीएल पुनिया ने भारत सरकार से मांग की कि जो भी तनाव है, उसको दूर करने की कोशिश करें.

मीडिया से बातचीत करते पीएल पुनिया.

कांग्रेस पार्टी अमेरिका-ईरान विवाद को लेकर खासी चिंतित है. शनिवार को नई दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. इस बाबत कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि बैठक में 4 मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई.

पहला मुद्दा CAA और NRC के विरोध को दबाने की सरकार की कोशिशों के खिलाफ कैसे विरोध किया जाए. दूसरा मुद्दा देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ, तीसरा मुद्दा जम्मू कश्मीर मामला और चौथा मुद्दा ईरान-अमेरिका विवाद रहा.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुई दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता

पीएल पुनिया ने कहा कि मानवता के आधार पर अशांति और हिंसा कहीं भी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में 80 फीसदी ऑयल सप्लाई ईरान और मिडिल ईस्ट से होती है, लिहाजा सरकार को चाहिए कि तनाव को दूर करने की कोशिश करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details