उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी ने जुड़वा नवजात की ली जान

बाराबंकी में ऑक्सीजन की कमी के चलते दो नवजातों की मौत हो गई. शहर के अवध चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की किल्लत बताते हुए दोनों मासूमों को एडमिट करने से मना कर दिया था.

ऑक्सीजन की कमी ने जुड़वा नवजात की ली जान
ऑक्सीजन की कमी ने जुड़वा नवजात की ली जान

By

Published : Apr 25, 2021, 7:03 AM IST

बाराबंकी: जिले में ऑक्सीजन की कमी से दो नवजातोंं की मौत हो गई. दरअसल, शहाबपुर के रहने वाले एक दंपति को कृष्णा हॉस्पिटल में दो जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे. बच्चों की हालत नाजुक देख कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर शहर के अवध चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां अस्पताल ने ऑक्सीजन की परेशानी बताते हुए बच्चों को भर्ती करने से मना कर दिया, लिहाजा बच्चों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:डेसरेम इंजेक्शन की कालाबाजारी करता हुआ युवक गिरफ्तार


'5 से 6 घण्टें की बची ऑक्सीजन'

अस्पताल के कर्मचारी उत्तम वर्मा ने बताया कि अस्पताल में करीब दर्जन भर बच्चे भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. ऑक्सीजन की उपलब्धता न होने से अस्पताल प्रशासन ने नोटिस लगा दी है. महज 5-6 घण्टे तक की ही ऑक्सीजन बची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details