उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: चीन के खिलाफ भूतपूर्व सैनिकों में आक्रोश, बोले-सरकार आदेश दे तो बजा दें ईंट से ईंट - outrage in ex-soldiers

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हद में रहे. यहीं नहीं इस मौके पर इन सैनिकों ने चीनी सामान के बहिष्कार की भी शपथ ली.

चीन के खिलाफ बाराबंकी के भूतपूर्व सैनिकों में आक्रोश.
चीन के खिलाफ बाराबंकी के भूतपूर्व सैनिकों में आक्रोश.

By

Published : Jun 17, 2020, 3:22 PM IST

बाराबंकी: चीनी सेना द्वारा शुरू की गई हिंसक कार्रवाई से जनपद के भूतपूर्व सैनिकों में खासा आक्रोश है. भूतपूर्व सैनिक जज्बाती हो गए हैं. इन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हद में रहे. इन्होंने कहा कि वह रिटायर हुए हैं, लेकिन बंदूक चलाना नहीं भूले हैं.

पूर्व सैनिकों ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि वह देश सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं. सरकार कहेगी तो वह बार्डर पर जाकर चीनियों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इससे पहले इन भूतपूर्व सैनिकों ने अपने शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. यहीं नहीं इस मौके पर इन सैनिकों ने चीनी सामान के बहिष्कार की भी शपथ ली.

चीनी सामान का बहिष्कार करने की ली शपथ
पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में हुई झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद हो जाने से भूतपूर्व सैनिकों में गम और गुस्सा दोनों है. आक्रोशित भूतपूर्व सैनिक बुधवार को नगर के पटेल तिराहे पर स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में इकट्ठा हुए और अपने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

वेटरन इंडिया से जुड़े भूतपूर्व सैनिकों में खासा आक्रोश नजर आया. इन्होंने कहा कि उनका संगठन चीन से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. सरकार अगर उन्हें आदेश दे तो वह फिर बंदूक उठाने को तैयार हैं. इस मौके पर इन भूतपूर्व सैनिकों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की भी शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details