उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सिखों के पांचवे गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस पर फौजियों ने बांटा शर्बत - सिख गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस में फौजियों ने बांटा शर्बत

सरहद हो या समाज का कोई भी हिस्सा भारतीय सेना के जवान हर जगह समाज सेवा के प्रति समर्पित रहता हैं. ऐसा ही कुछ बाराबंकी में दिखाई दे रहा है. जहां चिलचिलाती धूप में जवान हर आने जाने वालों को शर्बत बांट रहे हैं, जो भी इनके सामने से गुजरा इनकी सेवा भाव देख प्रभावित हुए बिना नहीं रहा.

सिखों के पांचवे गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस पर फौजियों ने बांटा शर्बत

By

Published : Jun 8, 2019, 10:57 PM IST

बाराबंकी: सिख के पांचवे गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस की याद में शनिवार को सिख जवानों ने सबील का आयोजन किया. इस आयोजन में जवानों ने हर राहगीर को रोक कर शर्बत बांटा.

  • सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव की शहादत दिवस की याद में एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट में तैनात सिख जवानों ने सबील का आयोजन किया.
  • यूनिट के सामने टेंट लगाकर जवानों ने हर आने जाने वालों को रोककर उनको शर्बत दिया. चाहे रिक्शा वाला हों या लग्जरी कार सवार वाला हो.
  • हर धर्म के लोग जो भी इधर से गुजरा इनकी सेवा भाव से प्रभावित हुए बिना नहीं रहा. इनके हाथों से शर्बत जरूर लिया.
  • सेना के जवानों ने निस्वार्थ भाव की सेवा देख हर धर्म के लोगों ने शर्बत पीकर तारीफ की.
    सिखों के पांचवे गुरू अर्जुन देव की शहादत दिवस पर फौजियों ने बांटा शर्बत

रेलवे स्टेशन के नजदीक बंकी मार्ग पर सेना की बम डिस्पोजल यूनिट स्थित है, जिसमें सिख समुदाय के तमाम जवान हैं. हर वर्ष जवान गुरु गोविंद सिंह जी की याद में लंगर और सबील का आयोजन करते है. इनकी सेवा भाव के सभी कायल हैं.
मौलाना अबूजर, ईमाम जामा मस्जिद



ABOUT THE AUTHOR

...view details