बाराबंकी: विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा तहसील फतेहपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे. विधायक ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने से भारत में रहने वाले किसी भी जाति एवं धर्म के नागरिकों की नागरिकता नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा जैसी पार्टियों द्वारा कुचक्र रचकर बेवजह धर्म विशेष के लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
जागरूकता गोष्ठी में विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1947 को महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक सिख, ईसाई, पारसी और हिंदू यदि वहां पर परेशान किए जाते हैं या सम्मान नहीं पाते हैं तो भारत सरकार उन्हें यहां आने पर नागरिकता प्रदान करके उनको जीवनयापन का समान अवसर प्रदान करेगी.