उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RSS में लाठी-डंडे और तलवार की दी जाती है ट्रेनिंग: रामगोविंद चौधरी - मगोविंद चौधरी ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला

यूपी के बाराबंकी में सपा के वरिष्ठ और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस हिंसा पर विश्वास रखती है. RSS में लाठी-डंडे और तलवार की ट्रेनिंग दी जाती है.

etv bharat
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बयान.

By

Published : Jan 13, 2020, 5:27 AM IST

बाराबंकी: जिले में सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारत की लगभग सभी पार्टियां अहिंसा में विश्वास रखती हैं, लेकिन भाजपा और आरएसएस हिंसा पर विश्वास रखती है. भाजपा का मातृ संगठन RSS लाठी-डंडे, तलवार और बंदूक की ट्रेनिंग देता है.

नेता प्रतिपक्ष ने जनसभा को किया संबोधित.

'मुसलमानों की अहम भागीदारी'
रामगोविंद चौधरी ने CAA और NPR को लेकर कहा कि इस देश के विकास में मुसलमानों की अहम भागीदारी है. देश की आर्थिक उन्नति में मुसलमानों का बहुत बड़ा हाथ है. वह हमारा भाई है. हम संविधान की कसम खाकर संवैधानिक पद पर बैठते हैं, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ बोलते हैं. क्योंकि यह दो शपथ लेते हैं. एक तो संविधान की और दूसरी RSS की, जो बहुत खतरनाक है.

'RSS के लोग चुगल खोरी करते थे'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई हिंदू और मुसलमान दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी. गांधी जी ने गोलवलकर से RSS कार्यकर्ताओं को आजादी में भाग लेने के लिए कहा था, लेकिन गोलवलकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बाहर के दुश्मनों से नहीं है, अंदर के दुश्मनों से है. RSS के लोग क्रांतिकारियों की चुगलखोरी अंग्रेजी पुलिस से करते थे.

यह भी पढ़ें: CAA पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- लागू होने पर होगा महाभारत

'विरोध करने वाले राष्ट्रवादी हो गए'
सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 1942 के आंदोलन में गांधी जी ने 'करो या मरो का नारा' देकर भारत छोड़ो आंदोलन किया था, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने वायसराय को पत्र लिखा था कि मैं कोशिश करूंगा कि बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन 'करो या मरो का नारा' गति न पकड़ सके. जिन लोगों ने देश की आजादी का विरोध किया, वह लोग आज राष्ट्रवादी हैं. जिन्होंने गोली खाई, जेल गए, चक्की पीसी, फांसी पर चढ़े और देश को आजाद कराया, वह देश के दुश्मन हो गए हैं.

'असल मुद्दों से दूर है जनता'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज देश की जनता असल मुद्दों से दूर है. केवल आधार, जीएसटी, नोटबंदी, तीन तलाक और गाय इसी में उलझा कर रख दिया है. आजकल भाजपा के लोग गांव-गांव घूम कर बता रहे हैं कि यह सीएए हिंदुओं और मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, तो आखिर भाई बताओ यह किसके खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details