उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान के खाते में इतना लेन-देन हुआ कि पासबुक में इंट्री करते-करते थक गया बैंक मैनेजर, फिर हुआ बड़े फ्राड का खुलासा - बाराबंकी में किसान से ठगी

बाराबंकी में एक किसान अपनी पासबुक की इंट्री करने बैंक पहुंचा. लेन-देन की इंट्री करते-करते जब दो पासबुकें भर गई तो बैंक कर्मचारी चौंक गए. इसके बाद किसान को अपने साथ हुए फ्रॉड (fraud with farmer in Barabanki) की जानकारी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 10:23 PM IST

बाराबंकी: जिले में अजीबो-गरीब ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है. किसान के बैंक से लाखों का लेनदेन होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 2 एटीएम कार्ड, 2 फर्जी आधार कार्ड, 4 मोबाइल समेत करीब 5 हजार रुपये बरामद किए हैं.

बैंककर्मियों के शक होने पर हुआ खुलासा
दरअसल, सतरिख थाना क्षेत्र के गाल्हामऊ निवासी सत्यम यादव 08 दिसम्बर को नेवली स्थित इंडियन बैंक अपनी पासबुक में इंट्री कर उसे अपडेट कराने पहुंचा था. लेन-देन की इंट्री करते करते जब दो पासबुकें भर गई तो बैंककर्मी हैरान रह गए. इसके बाद बैंक मैनेजर ने सत्यम से पूछा कि आखिर काम क्या करते हो? इस पर सत्यम ने जवाब दिया कि किसान का बेटा हूं, खेती बाड़ी करता हूं, कोई कारोबार नहीं करता हूं. बैंक मैनेजर ने कहा कि तुम्हारे खाते में रोजाना पैसे आ रहे हैं और जा रहे हैं. ये कहां से आ रहे हैं. ये सुनकर सत्यम का माथा ठनका...और फिर एक बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ.

एक आरोपी ने झांसा देकर खुलाया था बैंक अंकाउंट

दरअसल, कुछ दिनों पहले सत्यम की मुलाकात सतरिख थाना क्षेत्र के ताहीपुर निवासी राममिलन से हुई थी. राममिलन ने उससे कहा कि बैंक में खाता खुलवा लो आगे चलकर काम आएगा. राममिलन पर भरोसा करके सत्यम ने हामी भर दी. सत्यम के मुताबिक राममिलन उसे 29 नवम्बर को लेकर नेवली शाखा की इंडियन बैंक ले गया और फोटो और आधार कार्ड आदि लगाकर खाता खुलवा दिया. खाता खोलने का एक हजार रुपये भी राममिलन ने खुद दिया. राममिलन ने सत्यम के नाम से एक सिम भी खरीदी और उसे अपने पास रख लिया.

बैंक से जारी एटीएम भी आरोपी ने रख लिया था
बैंक द्वारा जारी किया गया एटीएम भी राममिलन ने यह कहकर अपने पास रख लिया था कि एक्टिवेट कराकर दे दूंगा. कुछ दिन बाद जब सत्यम अपना एटीएम कार्ड मांगने गया तो राम मिलन ने कहा कि अभी तुम्हारा कार्ड काम नही कर रहा है. सही कराकर बाद में दे दूंगा. सत्यम को कुछ शंका हुई, तो वह बैंक में अपनी पासबुक में इंट्री कराने पहुंचा तो उसे फ्रॉड की जानकारी हुई. सत्यम ने बताया कि राममिलन के पास बिहार के कुछ लोग आते हैं और फ्रॉड करते हैं.

इसे भी पढ़े-नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 11 लाख रुपये, फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले
सत्यम की तहरीर पर सतरिख पुलिस ने राममिलन और बिहार के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर शनिवार को सतरिख पुलिस ने नेवली कस्बा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनो आरोपी राम मिलन,चंदन कुमार नालंदा, तुलसी कुमार बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने कुबूल किया है कि वे भोले भाले लोगों को लाभ दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं. एसओ सतरिख अमर चौरसिया ने बताया कि और भी बैंकों में इस गैंग ने इस तरीके के फ्रॉड किये हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़े-300 रुपए में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से करते थे गुमराह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details