उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में बस परिचालक की मौत, एक घायल - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में परिचालक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई.

etv bharat
बाराबंकी में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 23, 2019, 11:54 PM IST

बाराबंकी: भीषण कोहरे के चलते लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक रोडवेज बस के संविदा परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी रामसनेही घाट में भर्ती कराया गया है. वहीं एक दूसरी घटना में एक बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन पलट गए. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जानकारी पर रोडवेजकर्मियों ने मौके का मुआयना किया और मृतक परिचालक के परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया.

बाराबंकी में सड़क हादसे में युवक की मौत


कार ने बस में मारी टक्कर, परिचालक की मौत

  • गोरखपुर की ओर से लखनऊ जा रही चारबाग डिपो की रोडवेज बस सोमवार को दुर्घटना का शिकार हो गई.
  • बस के आगे जा रहा ट्रक ढाबे की ओर मुड़ने लगा जिससे बस, ट्रक से टकरा गई.
  • टक्कर होते ही बस का परिचालक संतोष शुक्ला और बस में बैठे कुछ यात्री नीचे उतर आए.
  • परिचालक की ट्रक चालक से कहासुनी होने लगी.
  • इसी दौरान भीषण कोहरा होने के चलते एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक के पीछे टक्कर मार दी.
  • ट्रक के पीछे खड़े परिचालक संतोष और एक व्यक्ति रूपराम घायल हो गए.
  • संतोष की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया.

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर रोडवेज कर्मियों ने मौके का मुआयना किया और परिचालक के परिवार आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. परिचालक संतोष शुक्ला बहराइच जिले के फखरपुर का रहने वाला था जो पिछले 15 वर्षों से नौकरी कर रहा था.

वहीं दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर आलापुर के पास हुई. लखनऊ से आ रही बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए, लेकिन इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details