बाराबंकीः दरियाबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में मंगलवार को घर गिरने से उसमें सास-बहू दब गई, जिसमें सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होते ही एसओ दरियाबाद और एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बाराबंकीः घर गिरने से सास की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल - भरतपुर गांव
उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले में घर गिरने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका जिला अस्पताल में इलाज में चल रहा है.
![बाराबंकीः घर गिरने से सास की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4902679-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
घर गिरने से सास की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल
घर गिरने से सास की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल.