उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बस और पिकअप की टक्कर में 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर - सीएचसी रामनगर

बाराबंकी के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बाराबंकी में बस और पिकअप की टक्कर.

By

Published : Sep 18, 2019, 10:48 AM IST

बाराबंकी:रामनगर के साधारणपुर पराग डेयरी के पास रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रामनगर लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत.
बहराइच से सुबह बाराबंकी के लिए व्यापारी पिकअप से सब्जी मंडी के लिए जा रहे थे. सामने से आ रही रोडवेज बस बहराइच के लिए जा रही थी. ड्राइवर की लापरवाही से बस की पिकअप से टक्कर हो गई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय इस्माइल उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. चार व्यक्तियों की हालत गंभीर थी, जिनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. एसके राय, सीएचसी रामनगर के डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details