उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल - प्रयागराज न्यूज

यूपी के प्रयागराज में कोरांव थाना अंतर्गत भारतगंज प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी मांडा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 1, 2020, 10:54 AM IST

प्रयागराज:जिले के कोरांव थाना अंतर्गत भारतगंज प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर कुरहरा गांव के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार रात में लगभग 8:00 बजे अनियंत्रित चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.


क्षेत्र के कुरहरा तुलापुर गांव निवासी आशीष विश्वकर्मा (35 वर्ष) जेसीबी मशीन का चालक था. 4 दिन पहले वह घर से वाराणसी जेसीबी मशीन चलाने गया था. शनिवार को वह बाइक से अपने साथी पियरी गांव निवासी सतीश कुमार के साथ लौट रहा था. रात लगभग 8 बजे प्रतापपुर भारतगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के नजदीक पहुंचा, तभी कोरांव की तरफ से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी, जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सतीश कुमार (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.


दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों ने घायल को सीएचसी मांडा पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख उसे शहर रेफर कर दिया गया. इसके बाद दुर्घटना होने की सूचना राहगीरों ने कोरांव थाने में दी गई. जिसके बाद कोरांव पुलिस रात लगभग 10:00 बजे दुर्घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details