बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय में शुक्रवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पशु तस्कर तौफीक गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेतासराय, बेलखरा, मघरौरा आदि गांव में पशु तस्करी का काम जोरों से चल रहा है. कई बार ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत की है. पुलिस ने कई बार छापा मारा, लेकिन पशु तस्कर भागने में सफल रहे. शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर अवैध रूप से पशुओं को काटने वाले हैं.