बाराबंकी: जिले में लखनऊ-अयोध्या हाइवे रोड पर लूट की घटना का मामला सामने आया है. बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे एक युवक से हाइवे पर बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी पर इलाके में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
बाराबंकी: हाइवे पर युवक से डेढ़ लाख की लूट, मचा हड़कम्प - lucknow ayodhya highway news
बाराबंकी जिले के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर दिनदहाड़े एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीन टीमें गठित कर लुटेरों की गिरफ्तारी में जुटी गई है.
पिस्तौल सटाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
बताते चलें कि नगर कोतवाली का रहने वाला अनुपम शुक्ला पत्रकार है. अनुपम ने लखनऊ के चौक स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से उसने डेढ़ लाख रुपये निकाले. तभी नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित सफेदाबाद से आगे चन्द्रा हॉस्पिटल के पास पीछे से एक बाइक सवार ने उसको इशारा किया, कि उसके बैग से कुछ गिर रहा है. अनुपम ने अपनी बाइक रोककर बैग की ओर देखने लगा. उसी वक्त पल्सर बाइक से हेल्मेट पहने दो युवकों ने पिस्तौल सटाते हुए, पैसों से भरा झोला लेकर फरार हो गये. अनुपम का कहना है कि विरोध करने पर उन युवकों ने गोली मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं.