उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी शराब कांड: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2019, 12:34 PM IST

जिले में जहरीली शराब मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम था. हालांकि, जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर सिंह अभी भी फरार है.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार.

बाराबंकी:जहरीली शराब मामले में सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पप्पू जायसवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी पप्पू जायसवाल के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अभी भी इस कांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर सिंह फरार है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि जहरीली शराब कांड में शामिल एक आरोपी पप्पू जायसवाल भुंड गांव के पास है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार.

जहरीली शराब कांड का एक आरोपी गिरफ्तार

  • मुठभेड़ के बाद आरोपी पप्पू जायसवाल को किया गया गिरफ्तार.
  • आरोपी पप्पू जायसवाल पर 20 हजार रुपये का इनाम था.
  • जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर सिंह अभी भी फरार है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास रैपर और कुछ मिलावटी सामग्री बरामद हुई है.
आरएस गौतम, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details