बाराबंकी:जहरीली शराब मामले में सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पप्पू जायसवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी पप्पू जायसवाल के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अभी भी इस कांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर सिंह फरार है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जहरीली शराब कांड में शामिल एक आरोपी पप्पू जायसवाल भुंड गांव के पास है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.