उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अवसाद ग्रस्त वृद्ध ने आग लगाकर की आत्महत्या - old man committed suicide in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक वृद्ध ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वृद्ध पिछले कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त था.

वृद्ध ने खुद को लगाई आग.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:35 PM IST

बाराबंकी: जनपद में एक वृद्ध ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में परिजनों ने बुरी तरह झुलसे वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल लाते समय वृद्ध की मौत हो गई.

वृद्ध ने खुद को लगाई आग.

वृद्ध ने आग लगाकर की आत्महत्या-

  • टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय दुनौली का मामला.
  • गांव के पुत्तन सिंह ने खुद को आग लगा ली.
  • जब तक लोग आग पर काबू पाते पुत्तन बुरी तरह झुलस चुके थे.
  • मृतक पुत्तन सिंह पिछले छह वर्षों से दुष्कर्म के एक मामले में जेल में थे.
  • आठ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे.
  • घटना के पीछे वृद्ध के अवसादग्रस्त होना माना जा रहा है.

जेल से आने के बाद वो ठीक थे, लेकिन इधर कुछ दिनों से उनकी स्थिति बीच-बीच में असामान्य हो जाती थी. दुष्कर्म का मुकदमा चल रहा था. उनको लग रहा था कि कहीं उन्हें फिर से जेल न जाना पड़े या फिर उन्हें सजा न हो जाय. लिहाजा वो अवसादग्रस्त हो गए थे.
-धर्मराज सिंह, मृतक पुत्तन का भतीजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details