बाराबंकी:जिलेमें दबंगो ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चोरी से कर रहे थे खेत की सिंचाई, मना करने पर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या
यूपी के बाराबंकी जिले में चोरी से खेत की सिंचाई करने का विरोध करने पर दबंगों ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पिटाई से हुई मौत
जैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर डेहुवा गांव में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे महादेव नलकूप से अपने खेत में पानी लगाए हुए था. आरोप है कि जिस बोरिंग से वह खेत की सिंचाई कर रहा था, वह बोरिंग गांव के शत्रुघ्न की है. जानकारी पर शत्रुघ्न ने खेत पहुंचकर इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग शत्रुघ्न को अकेला पाकर महादेव ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिल कर पिटाई कर दी. आरोप है कि शत्रुघ्न के सिर पर मुक्के से प्रहार किया गया. चोट लगने के चलते शत्रुघ्न की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी फरार हो गए.
बेटे का आरोप
मृतक के बेटे शिवम सैनी का आरोप है कि विरोध करने पर महादेव ने चार पांच लोगों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी. अकेले होने की वजह से वह बचा नहीं पाया.
गांव में एहतियातन पुलिस तैनात
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. गांव में संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने पुलिस फोर्स तैनात कर दी है. मामले में एडिशनल एसपी मनोज पांडे का कहना है कि सुबह खेत मे पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था, जिस पर महादेव ने मामूली रूप से शत्रुघ्न पर हमला किया था और उनकी मृत्यु हो गई. तहरीर के आधार पर महादेव और उनके पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.