उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में सहयोग करने वाले अधिकारियों को मिला सम्मान - loksabha election 2019

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया है. वहीं आगे आने वाले चुनावों में इसी मनोयोग से काम करने के लिये प्रेरित कर किया है.

अधिकारियों को सम्मानित करते राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Jul 28, 2019, 12:29 PM IST

बाराबंकी: जिले में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है. बिना कोई आपराधिक वारदात के पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव को सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले सौ अधिकारियों और स्वीप प्रोग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले संस्थाओं को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

अधिकारियों को सम्बोधित करते राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
क्या है पूरा मामला-
  • लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है.
  • लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर चुनाव आयोग चिंतित है.
  • वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने से चुनाव आयोग उत्साहित भी है.
  • चुनाव आयोग हर जिले में जाकर चुनाव में सहयोग करने वालों को सम्मानित कर रहा है.
  • राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने करीब सौ अधिकारियों सम्मानित किये.

निश्चय ही चुनाव आयोग की ये पहल सराहनीय है. इससे दूसरे लोगों में भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी ज्यादा से ज्यादा भागेदारी करने की प्रेरणा मिलेगी. इससे मतदाता प्रतिशत में भी इजाफा होगा.
-एल वेंकटेश्वर लू , मुख्य निर्वाचन अधिकारी , उत्तरप्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details