बाराबंकी: जहरीली शराब कांड मामले में तीसरे दिन भी अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की अफरा-तफरी है. वहीं अब तक जहरीली शराब पीने से जिले में 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
जहरीली शराब कांड: तीसरे दिन भी दिखा मरीजों की संख्या में इजाफा
बाराबंकी जिले के थाना रामनगर में स्थित रानीगंज में जहरीली शराब कांड मामले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल जहरीली शराब पीने के चलते जिले में कई लोगों की मौत हो चुकी है.
मरिजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी
मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी
- आबकारी विभाग की लापरवाही से रामनगर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में कोहराम मचा है.
- दरअसल सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव स्थित ठेके से बिकी देशी शराब इलाके के लोगों के लिए कहर बन गई.
- शराब पीकर एक-एक करके लोगों की हालत खराब होने लगी.
- कई बीमार लोगों की मौत हुई तो हड़कंप मच गया.