उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट ने बढ़ा दिया बीमा कारोबार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना महामारी के बीच बीमा कराने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. लोग बीमा कराने के लिए जागरूक हो रहे हैं.

बीमा कारोबार
बीमा कारोबार

By

Published : May 28, 2021, 11:44 PM IST

बाराबंकीः कोरोना महामारी के कारण जहां तमाम कारोबार घाटे में चले गए, नौकरियां संकट में आ गईं, वहीं बीमा एजेंटों की चांदी हो गई. जीवन पर संकट देखते हुए लोगों ने तेजी से जीवन बीमा की ओर रुख किया है. यदि जिले की ही बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा संख्या में बीमा हुए हैं. हाल ये है कि पहले बीमा कराने के लिए जहां एजेंट लोगों से खुशामद करते थे, वहीं अब लोग खुद ही एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं.

बढ़ा बीमा कारोबार

प्रीमियम अदायगी भी तेज
इस वर्ष अप्रैल और मई महीनों में बीमा कराने वालों की तादाद में काफी वृद्धि हुई है. यही नहीं पॉलिसी लेट न हो और बीमा लाभ से वंचित न हो जाएं, लिहाजा प्रीमियम अदायगी में भी लोग पीछे नहीं रहे. यही वजह है कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने प्रीमियम की अदायगी हुई है.

कोविड महामारी ने लोगों को बनाया ज्यादा संवेदनशील
कोविड महामारी से देश दुनिया को हिलाकर रख दिया है. न लाखों जिंदगियां इस महामारी ने लील ली हैं. इस कारण लोग अपने जीवन की रक्षा और परिवार की जीविका के प्रति संवेदनशील होने लगे हैं. यही वजह है कि लोगों का रुझान जीवन बीमा की ओर बढ़ रहा है.

लोग तेजी से करवा रहे बीमा
एलआईसी बाराबंकी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश का कहना है कि कोविड काल में उनका बिजनेस बढ़ा है. पॉलिसी खरीदने वालों की तादाद बढ़ी है. पिछले वर्ष जहां अप्रैल-मई माह में 699 पॉलिसियां आई थी, वहीं इस वर्ष 822 पॉलिसी हो चुकी हैं. यही नहीं, प्रीमियम अदायगी भी बढ़ी है. पिछले वर्ष इन दिनों में जहां महज 93 लाख रुपये प्रीमियम जमा हुआ था, वहीं इस वर्ष अप्रैल-मई माह में 175 लाख रुपये जमा हुआ है. मुख्य प्रबंधक का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में अपने जीवन और परिवार की जीविका की फिक्र बढ़ी है. यही वजह है कि लोगों का जीवन बीमा की ओर तेजी से रुझान बढ़ा है.

इसे भी पढ़ेंः दिसंबर तक 216 करोड़ नए टीकों के उत्पादन की रूपरेखा तैयार : जावड़ेकर



क्या है जीवन बीमा
जीवन बीमा का एक खास उद्देश्य है. यह किसी व्यक्ति की असमय मौत से उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. अलग अलग आयु वर्ग के लोग अलग अलग प्रीमियम पर एक समय अवधि के लिए बीमा कराते हैं. बीमा की अवधि पूर्ण हो जाने पर लाभांश के साथ जमा रकम पालिसी धारक को मिल जाती है और अगर बीच मे अगर पालिसी धारक के साथ दुर्घटना या मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को रकम मिल जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details