बाराबंकीःजिले में भाजपा संगठनात्मक चुनाव में जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. इस दौरान भाजपा कार्यालय में खासी गहमा गहमी रही. जिलाध्यक्ष पद के लिए महज 4 प्रत्याशियों के मैदान में आने की उम्मीद जताई जा रही थी. वहीं 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर कार्यकर्ताओं को हैरान कर दिया.
भाजपा संगठनात्मक चुनाव का आयोजन. प्रदेश परिषद के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. संगठन को गुटबाजी से बचाने के लिए हाई कमान चुनाव नहीं कराएगा, बल्कि आपसी सामंजस्य से जिलाध्यक्ष चुना जाएगा.
बिंदकी विधानसाभ के विधायक ने निभाई चुनाव अधिकारी की भूमिका
फतेहपुर जिले के बिंदकी विधानसभा से विधायक करन सिंह पटेल ने चुनाव अधिकारी के रूप में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया पूरी की और कागजात लेकर लखनऊ रवाना हो गए. अब लोगों की नजरें हाई कमान के फैसले पर लगी हुई हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि सामंजस्य बनाकर अध्यक्ष तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी को आगे बढ़ा पायेगा, वही अध्यक्ष बनेगा. विधायक ने कहा जिलाध्यक्ष घर का मुखिया होता है. उस पर तमाम दायित्व होते हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करावा दी गई नाबालिग की शादी