उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः फतेहपुर नगर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज - यूपी की खबरें

बाराबंकी के फतेहपुर में नगर सरकार के चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. प्रत्याशियों ने अब तक लगभग 19 नामांकन पत्र खरीद लिए हैं. आज नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने की अंतिम तारीख है.

etv bharat
26 दिसंबर नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने की अंतिम तारीख है.

By

Published : Dec 26, 2019, 12:38 PM IST

बाराबंकी: नगर पंचायत फतेहपुर में अध्यक्ष का देहांत होने की वजह से पद खाली हो गया था. अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने करीब 19 पर्चे खरीद लिए हैं. इनमें से एक ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिया है. फिलहाल प्रत्याशियों ने जनसंपर्क पूरे जोर शोर से शुरू कर दिया है.

26 दिसंबर नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने की अंतिम तारीख है.

आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख

  • फतेहपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष का देहांत होने के पश्चात उपचुनाव की घोषणा की गई है.
  • 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खरीदने व दाखिल करने का समय तय है.
  • अभी तक संभावित प्रत्याशियों ने लगभग 19 नामांकन पत्रों को खरीदा गया है.
  • इसी क्रम में संभावित प्रत्याशी रामकुमार यादव ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया.
  • 30 दिसंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है.
  • इसके बाद ही प्रत्याशियों की सही संख्या का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details