उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: विद्यालय बदहाल, बच्चे हो रहे चोटिल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में परसा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की स्थिति खराब है. इस स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं है. बाउंड्रीवॉल न होने और बाढ़ के कारण जलभराव होने से बच्चे अक्सर खेलते समय गड्ढों में गिर कर चोटिल हो जाते हैं.

प्राथमिक विद्यालय बदहाल स्थिति में

By

Published : Oct 19, 2019, 10:17 AM IST

बाराबंकी:जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के परसा गांव में ऐसा विद्यालय है जिसकी बाउंड्रीवॉल नहीं है. इस विद्यालय में बाउंड्रीवॉल न होने से फील्ड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए. इस कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है. खेलते समय बच्चे अकसर गड्ढों में गिर जाते है. वहीं प्रधानाध्यापक सिराज अहमद ने विद्यालय की कमी के बारे में ग्राम प्रधान को जानकारी दी, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया. साथ ही इस विद्यालय में कोई सफाई कर्मचारी भी नहीं आता है. प्रधानाध्यापक को स्वयं ही विद्यालय की सफाई करनी पड़ती है. सफाई कर्मचारी गांव में नियुक्त है, लेकिन आता नहीं है. तहसील में बैठकर सिर्फ अपनी सैलरी लेता है.

प्राथमिक विद्यालय बदहाल.
  • मामला परसा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है, जहां विद्यालय की बाउंड्रीवॉल नहीं है.
  • इस विद्यालय में बाढ़ के पानी से जलभराव हो जाता है.
  • साथ ही गड्ढे होने से आएदिन बच्चे खेलते समय चोटिल हो जाते हैं.
  • प्रधानाध्यापक सिराज अहमद ने कई बार अधिकारियों और ग्राम प्रधान को स्कूल की स्थिति की जानकारी दी.
  • प्राइमरी स्कूल में बाउंड्रीवॉल न होने से आवारा जानवरों का कब्जा हो जाता है.

कई बार प्रधान से मैंने कहा कि विद्यालय की बाउंड्रीवॉल बनवा दो, लेकिन प्रधान भी नहीं सुनते हैं. न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देता है. आएदिन विद्यालय में छुट्टा जानवरों का कब्जा रहता है.
-सिराज अहमद, प्रधानाध्यापक

ABOUT THE AUTHOR

...view details