उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या - रामनगर थाना क्षेत्र के अमराई

विवाह के दो महीने बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस दर्ज किया है.

दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या
दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या

By

Published : Dec 25, 2021, 10:40 AM IST

बाराबंकी:विवाह के दो महीने बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के अमराई गांव निवासी सुशील वर्मा के बेटे अनूप का विवाह 13 अक्टूबर को बड्डुपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी स्वर्गीय अवधेश वर्मा की पुत्री साक्षी (22) के साथ हुआ था. शुक्रवार को साक्षी की मौत होने की खबर मिलते ही मां पुष्पा, भाई सुजीत व बहन साधना उसके ससुराल पहुंचे, जहां कमरे में साक्षी का शव पड़ा मिला.

दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या

इसे भी पढ़ें - 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर

उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मायकेवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पति समेत ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलते ही सीओ दिनेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मायकेवालों ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर साक्षी को प्रताड़ित किया करते थे.

शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सीओ दिनेश दुबे ने बताया कि नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने की बात सामने आई है. प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है. केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details