बाराबंकी: मामला रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है. जहां जंगल में एक नवजात बच्ची मिली है. राजपुर के जंगल से रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक बच्ची रोती हुई मिली. स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर के इसकी सूचना पुलिस को दी.
बाराबंकी: राजपुर गांव के जंगल में मिली नवजात बच्ची - चिल्ड्रन टीम
उत्तर प्रदेश की सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके बावजूद भी बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास जंगल में नवजात बच्ची मिली है. जंगल में बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई.
जंगल में लावारिस मिली नवजात बच्ची.
बेटियों के साथ अन्याय-
- राजपुर गांव के पास कोई बच्ची को जंगल में छोड़कर चला गया.
- स्थानीय लोगों ने 100 नंबर को फोन किया, पीआरबी की गाड़ी आई और बच्ची को लेकर के हॉस्पिटल गए.
- यहां डॉक्टरों ने बताया कि अभी 2 घंटे पहले बच्ची ने जन्म लिया है और बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है.
- सीएससी में इलाज के बाद चिल्ड्रन टीम आएगी और बच्ची को लेकर जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: अपहरण के मामलों का वांटेड गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम