बाराबंकी : विभाग के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी अजय साहनी ने शनिवार को जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है. पुलिस कप्तान सतीश कुमार के सस्पेंड होने के बाद जिले की कुर्सी खाली हो गई थी. चार्ज संम्भालते ही नये कप्तान ने अपने तेवरों से आगाह कर दिया है कि वे जिले को अपराध मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता है.
बाराबंकी : कुर्सी संभालते ही नए एसपी ने कहा, निष्पक्ष संपन्न कराएंगे चुनाव
बाराबंकी में अजय साहनी ने शनिवार को जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालने से लोगों को खास उम्मीद जगी है. वहीं कप्तान का कहना है कि मेरी प्राथमिकता आगामी आम चुनाव को शान्तपूर्वक संपन्न कराना है.
सूत्रों की माने तो 65 लाख रुपये की वसूली मामले में सस्पेंड हुए पुलिस कप्तान सतीश कुमार के बाद जिले की कमान अजय साहनी को सौंपी गई है. नए कप्तान अजय साहनी के आने से जिले के मार्फीन तस्करों के लिए एक बड़ा झटका है. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता आगामी आम चुनाव को शान्तपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.
महराजगंज के मूल निवासी अजय साहनी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है. अलीगढ़, मुरादाबाद, बुलन्दशहर के साथ दो बार आज़मगढ़ में एसएसपी रह चुके अजय वर्तमान में 35 बटालियन पीएसी लखनऊ में तैनात थे.