उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबांकी: भतीजे ने पीट-पीटकर की चाचा की हत्या - भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई चाची को भी पीटकर घायल कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Aug 6, 2020, 12:16 AM IST

बाराबंकी: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पति को बचाने आई पत्नी को भी उसने पीट-पीटकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में बुधवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के गयासुद्दीन की उसके सगे भतीजे ने हत्या कर दी. गयासुद्दीन की पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जब तक पहुंचे, तब तक आरोपी भतीजा अलाउद्दीन उर्फ मटरू वहां से फरार हो गया था. वहीं गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गयासुद्दीन की पत्नी सरीफुन को सूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया है.

चाचा ने की थी परवरिश
आपको बता दें कि पिता द्वारा छोड़कर चले जाने पर चाचा ने भतीजे को बेटे की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया था. परवरिश के करीब ढाई दशक पहले जब आरोपी अलाउद्दीन महज 7 माह का था, तभी उसकी मां की मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद अलाउद्दीन के पिता मोहयउद्दीन ने दूसरी शादी कर ली और दुधमुहे बच्चे अलाउद्दीन को छोड़कर पत्नी को साथ लेकर अलग चला गया. गयासुद्दीन के कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने अलाउद्दीन को गोद ले लिया.

खेत को लेकर हुआ विवाद
गयासुद्दीन और सरीफुन दोनों पति-पत्नी ने खेत गिरवी रखकर अलाउद्दीन की शादी कर दी. कुछ दिनों पहले गयासुद्दीन ने बेटे अलाउद्दीन से गिरवी रखे गए खेत को छुड़ाने की बात कही, उसने कहा कि शादी में दिए जेवर बेचकर उनसे खेत छुड़ा लिया जाय और फिर बाद में धीरे-धीरे खेत से जो मिलेगा उससे जेवर बनवा लिए जाएंगे. कुछ दिनों बाद जब गयासुद्दीन ने उससे यही बात दोहराई तो उसने बताया कि जेवर ससुराल में हैं और इस तरह वो टाल-मटोल करने लगा.

बुधवार को करीब 10 बजे जब गयासुद्दीन ने यह बात फिर कही तो अलाउद्दीन गुस्से में आ गया और दोनों में विवाद होने लगा. विवाद बढ़ते ही अलाउद्दीन ने लाठी से चाचा पर हमला कर दिया और फिर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पति को बचाने दौड़ी सरीफुन को भी उसने पीट कर घायल कर दिया. सरीफुन के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग दौड़े जिन्हें देखकर अलाउद्दीन मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details