बाराबंकी : राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इतिहासकार अमरेश मिश्रा ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में उतरने की घोषणा की. जिले के बदोसराय में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अमरेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से किसानों के समर्थन में उतरने को कहा है.
UP में किसानों का होना चाहिए राज : राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल - राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल
राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इतिहासकार अमरेश मिश्रा ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में उतरने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल भी दिल्ली कूच करेगा.
राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि जो किसान आंदोलन कर रहे हैं अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो हमारा किसान क्रांति दल भी दिल्ली कूच करेगा या फिर लखनऊ विधानसभा का किसान क्रांति दल घेराव करेगा. इस दौरान अमरेश मिश्रा ने धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीद न होने पर बड़ी जंग का एलान किया.
राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों का राज होना चाहिए. इस मौके पर राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी, कृष्ण कुमार यादव, अनिल पान्डे, अभिषेक तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.