बाराबंकी: नगर पंचायत फतेहपुर के विकास के लिए कस्बे के मुख्य चौराहे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 20 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं बस स्टॉप से रेलवे स्टेशन तक और मुहल्ला नालापार दक्षिणी से निरीक्षण भवन तक जाने वाले मार्ग को 36 लाख की एलईडी लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमगाएगा. सभी कार्यों का प्रस्ताव नगर पंचायत द्वारा किया जा चुका है अब जल्द ही यह काम शुरू होने की उम्मीद है.
नगर पंचायत फतेहपुर में 16 वार्ड हैं. यहां पर करीब 50,000 की जनता निवास करती है. लेकिन तराई से सटे इलाकों का मुख्य बाजार होने के चलते यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है. कस्बे से जनपद सीतापुर बहराइच गोंडा लखनऊ से आने-जाने वाहनों की भरमार रहती है. इन वाहनों से घटनाएं भी हो जाती हैं और कई बार अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.
इन सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे के बस स्टॉप पकरिया तिराहा बिलहराचौराहा व पटेल तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए 20 लाख का प्रस्ताव किया गया है. नगर पंचायत को शासन द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. वहीं बस स्टॉप से रेलवे स्टेशन व नालापार उत्तरी से नहर कोठी निरीक्षण भवन मार्ग पर दूधिया रोशनी के लिए 36 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी.