बाराबंकी: मुस्लिम समाज ने कुछ समय पहले तक जिस तरह से भाजपा से दूरी बना रखी थी अब वह दूरी खत्म होती नजर आ रही है. शायद यही वजह है कि अब इस समाज के लोग पार्टी में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. महिलाओं का पार्टी के प्रति कुछ खास ही लगाव दिख रहा है.
बाराबंकी: बोलीं मुस्लिम महिलाएं, मोदी ने दिया सिर उठाकर जीने का हक
भाजपा के सदस्यता अभियान में बाराबंकी के मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिले में पांच हजार से ज्यादा मुस्लिम सदस्य बनने जा रहे हैं. शनिवार को शुरू हुए भाजपा सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यकों में खासा जोश नजर आया. नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अल्पसंख्यक समाज के कई लोगों को मोबाइल से सदस्यता दिलाई.
बाराबंकी में भाजपा सदस्यता.
मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी ने उनको न केवल सुरक्षा दी है, बल्कि तीन तलाक जैसी बुराई दूर कर उनको समाज में सिर उठाकर जीने का हक भी दिया है. यही नहीं प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं ने साबित कर दिया है कि भाजपा ही उन्हें मुख्यधारा में ला सकती है. इन्हें इस पार्टी में अपना भविष्य नजर आता है.
- पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने पांच हजार से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
- इसके लिए बाकायदा रणनीति बनाई गई है.
- गांव-गांव में कैंप लगाकर पार्टी से जुड़े अल्पसंख्यक समाज के नेता लोगों को पार्टी की योजनाओं को बताएंगे.
- जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ सकें.