उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: धारा 370 खत्म होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धारा 370 खत्म होने का खबर सुनते ही बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं में खुशियों की लहर दौड़ गई. महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई.

धारा 370 समाप्त होने की जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं

By

Published : Aug 6, 2019, 2:00 PM IST

बाराबंकी:गृहमंत्री द्वारा धारा 370 खत्म करने के लिए राज्यसभा में आज जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया वैसे ही पूरे देश में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि अब हम लोग जम्मू-कश्मीर में जाकर रह सकेंगे. महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई और धन्यवाद दिया.

धारा 370 समाप्त होने की जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं.

धारा 370 हटने से लोगों में दौड़ी खुशियों की लहरे-

  • भारत की आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की समस्या बनी हुई थी.
  • संविधान निर्माताओं ने जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान में विशेष धारा और विशेष राज्य का दर्जा दिए हुए थे.
  • भारत के संविधान में धारा 370 और 35 (A) में विशेष प्रावधान किए गए थे.
  • संविधान में यह प्रावधान लाए जाने के समय से ही इसका विरोध हो गया था और 70 सालों से इसे हटाने की मांग होती रही है.
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक राष्ट्र में दो विधान, नहीं चलेगा नहीं चलेगा' का नारा भी दिया था.
  • सत्तारूढ़ दल भाजपा के लोगों द्वारा लंबे समय से अनुच्छेद 370 को हटाने की बात कही जाती रही है.
  • गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही धारा 370 और 35(A) को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया समर्थन और हंगामा दोनों शुरू हो गया.
  • लोगों ने जब सुना कि जम्मू-कश्मीर में भी अपना घर बना सकेंगे और अन्य राज्यों की तरह वहां भी रह सकेंगे तो लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई.
  • मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा झंडा लेकर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अब यूपी के बाराबंकी की तरह वह कश्मीर में भी अपना घर बनाकर रह सकती हैं.
  • इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को वह धन्यवाद दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details