बाराबंकी :भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का आज नगर पालिका में अभिनंदन किया गया. समारोह में समाजवादी पार्टी के मुस्लिम पार्षद भी मौजूद रहे. मुस्लिम पार्षदों ने कहा भाजपा के कार्यों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सांसदों की जीत हुई है. हम इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं. मोदी जी के सबका साथ सबका विकास की नीति से मुसलमान के साथ-साथ सभी वर्ग जुड़ रहा है. अब डर की भावना पैदा करके मुसलमानों को रोका नहीं जा सकता है.
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति अपनाने की बात कही. जो लोग मुख्यधारा से जुड़ने से रह गए हैं उन्हें भी जोड़ने का काम करेंगे और हमेशा उनके साथ खड़ा रहकर उनका विश्वास जीतेंगे.
सपा पार्षदों ने किया भाजपा सांसद का अभिनंदन:
- बाराबंकी के नगर पालिका में नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था.
- जिसमें समाजवादी पार्टी के मुस्लिम पार्षदों ने भी पहुंचकर सांसद का अभिनंदन किया.
- प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास की नीति को उनकी जीत का श्रेय दिया.
- भविष्य में मोदी जी के साथ बड़ी संख्या में मुसलमानों के जुड़ने की बात को भी स्वीकार किया.