बाराबंकी:जनपद में एक युवक की पिटाई कर और गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग में उपजी रंजिश का मामला निकल कर सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने एक युवती समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बाराबंकी: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, युवती समेत सात नामजद - murder of a youth
यूपी के बाराबंकी में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई. पुलिस ने एक युवती समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दुर्गेश जायसवाल मंगलवार की रात 8 बजे अपने भाई से मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकला था. मृतक के भाई के मुताबिक मंदिर से उसके भाई को गोलू वर्मा बेरहरा गोदहा मोड़ बुलाकर ले गए थे. वहां पर पहले से ही हाजीपुर निवासी ललित उर्फ छोटू वर्मा अपने कई साथियों के साथ मौजूद था. इन लोगों में झगड़ा शुरू हो गया तो गोलू भाग निकला. इसके बाद ललित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्गेश को बुरी तरह लाठी-डंडों से मारा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
क्या थी हत्या की वजह
मृतक दुर्गेश सद्दीपुर बाजार में एक दुकान में कई वर्षों से स्टूडियो की दुकान चलाता था. इसी बीच फतेहपुर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती से दुर्गेश का प्रेम संबंध हो गया. युवती के संबंध हत्यारोपी ललित उर्फ छोटू से भी थे. लिहाजा दोनों में रंजिश चलने लगी. हत्या के पीछे यही रंजिश बताई जा रही है. मृतक के भाई का आरोप है कि युवती ने साजिश करके दुर्गेश को बुलाया और उसकी हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में युवती समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.