बाराबंकी:जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर धान के खेत में क्षत विक्षत हालत में मिला. मृतक के भाइयों का आरोप है कि मृतक की पत्नी का एक युवक के साथ अवैध सम्बन्ध था. जिसके चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बाराबंकी: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप - युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव क्षत विक्षत हालत में गांव के बाहर धान के खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
कॉनसेप्ट इमेज
इसे भी पढ़ें-बदायूं: शराब के लिए पैसे न देने पर कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
क्या है पूरा मामला
- मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का है.
- 40 वर्षीय रामप्रकाश की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई .
- युवक का शव गांव के बाहर धान के खेत की मेड़ पर पाया गया.
- युवक को शक था कि उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार के साथ अवैध सम्बन्ध है.
- इसको लेकर युवक ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया.
- करीब एक महीने पहले युवक घर से बाहर था इसी दौरान पत्नी का रिश्ते में लगने वाला भाई आया था.
- बीती चार सितम्बर को युवक और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी धमकी देकर घर छोड़कर चली गई.
- भाइयों का आरोप है कि हत्या उसी ने कराई है इसीलिए धमकी देकर घर छोड़कर चली गई.