बाराबंकीःजिले के सतरिख थाना क्षेत्र में गुरूवार तड़के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी (murder in barabanki). पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन, परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणो के अनुसार, आरोपी पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सतरिख थाना क्षेत्र के अजय रावत ने गुरुवार सुबह अपने पिता मुन्नू लाल से कहा कि उसकी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है. घर के लोगों ने जब अंदर जाकर देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी. पास में ही खून से सना फावड़ा भी पड़ा था. इस दौरान अजय के 12 वर्षीय बेटा ने आरोप लगाते हुए बोला तुम्ही ने मारा है. परिजनों को पूरी कहानी समझते देर नही लगी. इतनी ही देर में आरोपी ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की जानकारी देते बाराबंकी एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह परिजनों के अनुसार, अजय रावत की शादी 2005 में सिकन्दरपुर की रहने वाली वर्षा देवी के साथ हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं जिनमे 2 लड़के और दो लड़कियां हैं. बड़े लड़के की उम्र 12 वर्ष है. आरोपी अजय रावत की पिछले 15 वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नही थी. उसका लखनऊ से इलाज चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक, अजय इससे पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. उसकी पत्नी वर्षा ने ही कई बार उसे बचाया.
मानसिक स्थिति को देखते हुए अजय के पिता मुन्नूलाल उसके साथ चारो बच्चों को कहीं भेजने से डरते थे. इतना ही नहीं मन्नूलाल बच्चों को भी अपने साथ ही सुलाते थे. घटना के वक्त भी बच्चे अपने दादा के पास ही सोये हुए थे. जबकि आरोपी अजय अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में था. एडिशनल एसपी ने इस मामले में कहा कि घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये गए हैं. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःशव को डेढ़ साल तक परिवार ने रखा घर, भाई ने बताया क्यों नहीं किया अंतिम संस्कार