उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई कहासुनी के बाद की गई थी युवक की हत्या - Katra Gadiya Mazar

बाराबंकी में एक युवक की हत्या कुर्सी में बैठने को लेकर हुई कहासुनी के बाद की गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
murder in barabanki

By

Published : Oct 19, 2022, 8:41 PM IST

बाराबंकीः मेले में कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई मामूली कहासुनी एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गई. 6 युवकों ने घात लगाकर घर लौट रहे युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (murder in barabanki). साथ ही शव को एक पुराने कुएं में फेंक दिया. मैनुअल इंटेलीजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार मृतक नसीम कुरैशी उर्फ राजू (35) बाराबंकी नगर कोतवाली के आलापुर का निवासी था. शुक्रवार शाम वह अपने दो दोस्तों इम्तियाज और शफीकू के साथ बाइक से पास ही के एक गांव कटरा गदिया मजार पर लगा मेला देखने गया था. रात करीब दस बजे नसीम अपने इन्ही साथियों के साथ घर लौट रहा था. तीनो एक ही बाइक पर सवार थे. जैसे ही वह बदनपुरवा गांव के पास पहुंचे कि तीन बाइकों से आये चार लोगों ने इनकी बाइक को रोक लिया. चारों बदमाशों ने गमछे से अपने चेहरे ढक रखे थे. बदमाशों को देखते ही नसीम गाड़ी से उतरकर भागने लगा. बदमाशों से जब इम्तियाज और शफीकू ने पूछा क्या मामला है तो चारों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया. गांव पहुंचकर इम्तियाज और शफीकू ने नसीम के परिजनों को पूरी बात बताई. परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे लेकिन, नसीम का कोई पता नहीं चल सका.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी नसीम की तलाश शुरू कर दी. शनिवार सुबह जब नसीम की खोज की जा रही थी तो घटना स्थल के करीब पुलिस को कुछ खून की छींटे दिखाई दिए. जिसके आधार पर खोज करते-करते पुलिस और परिजन पास में ही स्थित पुराने कुएं तक पहुंचे जिसमें नसीम का शव बरामद हुआ था. मृतक नसीम के भाई ने नसीम की ससुराल वालों पर हत्या का संदेह जताया था लेकिन पुलिस की छानबीन में ये दूसरा मामला निकलकर आया.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेले में नसीम का कुर्सी पर बैठने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. वो लोग नशे में भी थे. नसीम को उन लोगों के तेवर देखकर खतरे का आभास हुआ था लिहाजा वो अपने साथियों के साथ घर के लिए लौट पड़ा. जिन लोगों से विवाद हुआ था उन लोगों ने 3 बाइकों पर सवार होकर नसीम की बाइक का पीछा किया. बदनपुर के पास इन बाइक सवारों ने नसीम को रोक लिया और उसके साथियों को भगा दिया. बाद में इन लोगों ने पास के एक खेत मे बाड़ के लिए लगाए गए डंडे उखाड़े और इन्ही डंडों से नसीम की पीट-पीट कर हत्या कर डाली.

6 आरोपियों ने शव को एक पुराने कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने बुधवार को इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों में भिठुहरा निवासी देशराज यादव, बदनपुरवा निवासी शिवकुमार वर्मा उर्फ टेनी, असमाबाद निवासी पवन कुमार यादव, भिठुहरा निवासी सुनील, भट्ठापुरवा निवासी जगेसर और बरगरहा निवासी झब्बू यादव शामिल हैं. सभी आरोपी नगर कोतवाली क्षेत्र के हैं.

ये भी पढ़ेंःजिससे होनी थी शादी उसी ने मौत के घाट उतारा, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details