उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः मुम्बई से गोरखपुर के लिए स्कूटी से निकले 2 मजदूर - बाराबंकी समाचार

मुम्बई से गोरखपुर के लिए स्कूटी से निकले दो मजदूर बाराबंकी जिले में पहुंचे. बॉर्डर पर कुछ समाज सेवियों ने इन्हें खाना और पानी दिया.

labor returned.
मजदूरों को पानी पिलाते समाजसेवी.

By

Published : May 12, 2020, 10:56 PM IST

बाराबंकीः लॉकडाउन के कारण गैर प्रान्तों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. बावजूद इसके अब भी लोग पैदल, साइकिल व स्कूटी आदि साधनों से अपने घरों के लिए निकल रहे है. जहां दो मजदूर मुम्बई से अपने मालिक की स्कूटी लेकर गोरखपुर के लिए निकल पड़े. हजारों किलोमीटर का सफर तय कर जब यह लोग जिले के बॉर्डर पर पहुंचे तो इन्हें समाजसेवियों ने भोजन पानी करवाया.

मजदूरों को पानी पिलाते समाजसेवी.

सरकारी कार्यालयों के काटे थे चक्कर
जिले के बॉर्डर पर पहुंचे दो मजदूर विजय कुमार और जय प्रकाश भांडुप में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया, जिससे इन मजदूरों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा. मजदूरों ने घर वापस आने के लिए सरकारी कार्यालयों के भी चक्कर काटे, लेकिन कोई हल न निकलने पर इन्होंने अपने सेठ से गुहार लाई. इसके बाद सेठ ने इन मजदूरों के लिए एक स्कूटी का प्रबंध किया.

स्कूटी खराब होने पर सैकड़ों किलोमीटर चले पैदल
शनिवार को मुम्बई से गोरखपुर के लिए निकले इन गरीब मजदूरों की स्कूटी मध्य प्रदेश में खराब हो गई थी, जिसके बाद इन्होंने सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही स्कूटी को खींचा, जिससे इनके पैरों में छाले तक पड़ गए. जिले की सीमा पर पहुंचे इन मजदूरों के लिए कुछ समाजसेवियों ने खाने पीने की व्यवस्था की, जिसके बाद यह गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details