बाराबंकी: नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने इसका विरोध कर रहे लोगों को खुलकर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हमारा भारत राजर्षियों का है, दधीचि का है, शिव का है. ये लोगों को शरण देने में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने वाला भारत है. किसी दुखियारे के आंसू पोंछने में भारत संकोच नहीं करता.
सहकारिता मंत्री ने स्पष्ट किया कि बाहर से आने वाले मुसलमानों को भी नागरिकता मिलेगी, जैसे पहले मिलती आ रही थी, लेकिन ये छूट वाली नागरिकता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि शरणार्थी हमारे हैं, लेकिन घुसपैठियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.