बाराबंकी:बाहुबली मुख्तार अंसारी से संबंधित एम्बुलेंस प्रकरण में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. कोर्ट ने वारंट बी को तामीला मानते हुए सुनवाई की. मुख्तार की अगली पेशी अब 28 जून को होगी. माफिया मुख्तार इस समय बांदा जेल में बंद है.
फर्जी दस्तावेजों के सहारे साल 2013 में एक एम्बुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी. इस एम्बुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया जा रहा था. हाल ही में यह एम्बुलेंस तब चर्चा में आई, जब पंजाब के रोपण जेल से मुख्तार को मोहाली कोर्ट ले जाया जा रहा था. बाराबंकी जिले के UP41 AT 7171 नम्बर वाली एम्बुलेंस ने हड़कंप मचा दिया था. बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एम्बुलेंस की पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि इसका रिन्युवल ही नहीं कराया गया था.