उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में कच्चे कुएं की सफाई करते वक्त गिरी मिट्टी, मलबे में दबकर किसान की मौत - सीएचसी रामसनेहीघाट

बाराबंकी में कच्चे कुएं की सफाई के दौरान अचानक मिट्टी गिरने से किसान मलबे में दब गया. जिसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Barabanki farmer death
Barabanki farmer death

By

Published : May 24, 2023, 10:44 PM IST

बाराबंकी: जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कच्चे कुएं की सफाई के दौरान मिट्टी भर भराकर किसान के ऊपर गिर गई. परिजनों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन तब तक मिट्टी के मलबे में दबने के कारण किसान की मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिजनों ने चीख- पुकार मच गई.

जानकारी के अनुसार असंदरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी करीब 50 वर्षीय पांचू राम रावत सुबह के समय अपने खेत में कच्चे कुएं की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कच्ची कुएं की मिट्टी भर भराकर उनके ऊपर गिर गई. जिससे वह मलबे के नीचे दब गए. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सुरेश गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर सीओ रामसनेहीघाट पुलिस बल और फायर ब्रिगेड को तत्काल पहुंचने का आदेश दिया. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से कच्चे कुंए से मलबे को हटाया.

इसके बाद पांचू राम रावत को निकालकर तुरंत सीएचसी रामसनेहीघाट में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रामसनेहीघाट सीओ हर्षित चौहान ने बताया एक किसान कच्चे मिट्टी के कुंए की सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक मलबा गिरने से किसान उसके नीच दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं- CM Yogi का बड़ा ऐलान, बोले- किसान सम्मान निधि जिनको नहीं मिली उनको पिछली किस्तों के साथ होगा भुगतान


यह भी पढे़ं- लखनऊ में गर्मी का बढ़ा सितम तो बिजली की मांग बढ़ी, 26 हजार मेगावाट से ज्यादा पहुंची डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details