बाराबंकी: जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कच्चे कुएं की सफाई के दौरान मिट्टी भर भराकर किसान के ऊपर गिर गई. परिजनों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन तब तक मिट्टी के मलबे में दबने के कारण किसान की मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिजनों ने चीख- पुकार मच गई.
जानकारी के अनुसार असंदरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी करीब 50 वर्षीय पांचू राम रावत सुबह के समय अपने खेत में कच्चे कुएं की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कच्ची कुएं की मिट्टी भर भराकर उनके ऊपर गिर गई. जिससे वह मलबे के नीचे दब गए. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सुरेश गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर सीओ रामसनेहीघाट पुलिस बल और फायर ब्रिगेड को तत्काल पहुंचने का आदेश दिया. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से कच्चे कुंए से मलबे को हटाया.