उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिखर हत्याकांड में एडी बेसिक मृदुला आनंद गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश - barabanki court

बहराइच के युवक शिखर की हत्या के मामले में फरार चल रही पूर्व एडी बेसिक मृदुला आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.

एडी बेसिक मृदुला आनंद गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2019, 5:47 PM IST

बाराबंकी : पिछले काफी समय से फरार चल रही हत्यारोपी देवी पाटन मंडल की एडी बेसिक मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. जेल जाते हुए मृदुला आनंद ने खुद को बेकसूर बताया.

एडी बेसिक मृदुला आनंद गिरफ्तार


बता दें कि वर्ष 2015 में बहराइच निवासी शिखर श्रीवास्तव का शव बाराबंकी जिले के थाना बदोसराय क्षेत्र के अंतर्गत मरकामऊ गांव के पास सड़क किनारे पाया गया था. शिखर के परिजनों ने इस मामले में बहराइच की तत्कालीन डीआईओएस रहीं मृदुला आनंद और उनके पति गोरखपुर के बांसगांव से बसपा विधायक विजयकुमार के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में राजनीतिक दबाव के चलते मामले को सीबीसीआईडी को दिया गया था.


मामला ठंडा होते देख शिखर के छोटे भाई शिवम श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. 28 जनवरी को हाईकोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बाराबंकी पुलिस को दो हफ्ते में विजय कुमार और उनकी पत्नी मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 2 फरवरी को आरोपी विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और गुरुवार को मृदुला आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details